googleNewsNext

नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा - नामदार को क्या पता माँ का दर्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2018 09:06 PM2018-11-28T21:06:07+5:302018-11-28T21:06:07+5:30

दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ मैराथन भाषणों के साथ बुधवार (28 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागौर राजस्थान में जनसभा को संबोधित किया। भ्रष्टाचार, महिला सशक्तिकरण, दलित व गरीबों और किसानों पर केंद्रित अपने उद्बोधन से मोदी ने जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में वोट देने की बात कही। मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले ये कांग्रेसियों को 10 साल पहले नामदार की सरकार को स्वामीनाथन कमेटी ने रिपोर्ट दी, जिसमें कहा कि अगर किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी मिलेगी तो उनकी जिंगदी मुसिबतों से मुक्त हो जाएगी। नामदार को उस समय वो रिपोर्ट देखने की फुरसत नहीं थी, लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के लिये एमएसपी देना शुरू किया। ताकि किसानों को कर्ज से मुक्ति मिले। इसी तरह मोदी सरकार ने यूरिया का निम्न कोटिंग किया ताकि आज यूरिया किसी अन्य काम में ना आकर सिर्फ खेती के काम में आ रहा है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावनरेंद्र मोदीAssembly ElectionsNarendra Modi