googleNewsNext

योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को बताया 'दलित', वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2018 08:04 PM2018-11-28T20:04:54+5:302018-11-28T20:04:54+5:30

राजस्थान में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी  जीत की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हिन्दुत्व ऐजेंडा बनाए हुए पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलवर क्षेत्र में 4 जनसभाएं की हैं। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने भगवान हनुमान को ही हथकंडा बना लिया है।

मंगलवार को अलवर में बीजेपी उम्मीदवार के लिए बजरंगबली के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी दलित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी ऐसे भगवान हैं जो दलित, वनवासी, वंचित हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह एक लोक देवता थे।

टॅग्स :विधानसभा चुनावहनुमान जीAssembly Electionshanuman ji