WBBSE Madhyamik Result 2024: 10 वीं के नतीजे तो हुए जारी, लेकिन इस बीच जानें पिछले 10 साल के रिकॉर्ड

By आकाश चौरसिया | Published: May 2, 2024 03:34 PM2024-05-02T15:34:17+5:302024-05-02T15:46:25+5:30

WBBSE Madhyamik Result 2024: बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक सूचना के अनुसार, आज पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड ने 10 वीं के नतीजे सुबह आज 9 जारी कर दिए। अगर अभी भी छात्रों ने नहीं देखा रिजल्ट, तो आप wbbse.wb.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।

WBBSE Madhyamik Result 2024 10th results released know the records of last 10 years | WBBSE Madhyamik Result 2024: 10 वीं के नतीजे तो हुए जारी, लेकिन इस बीच जानें पिछले 10 साल के रिकॉर्ड

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड ने नतीजे तो जारी कर दिए हैंऐसे में जान लीजिए कि क्या रहें पिछले 10 सालों के नतीजेयहां देखिए पूरी सूची

WBBSE Madhyamik Result 2024: बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक सूचना के अनुसार, आज पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड ने 10 वीं के नतीजे सुबह आज 9 जारी कर दिए। अगर अभी भी छात्रों ने नहीं देखा रिजल्ट, तो आप wbbse.wb.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड के द्वारा जारी नतीजों में कूच बिहार के चंद्रचूड़ सेन ने माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है। आइए, ऐसे में जानें पिछले 10 सालों में पास होने का प्रतिशत क्या रहा है और कितनी फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की। 

WBBSE Madhyamik Result 2024: साल 2023 में पश्चिम बंगाल में 6,82,321 अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल की बोर्ड परीक्षा में बैठे, जिसमें से 86.15 फीसदी बच्चे पास होने में सफल हुए। 

WBBSE Madhyamik Result 2024: वहीं, वर्ष 2022 में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के लिए 10,98,775 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिसमें से कुल उत्तीर्ण करने का प्रतिशत 86.60 रहा।

साल 2021 में WBBSE परीक्षा के लिए 10,79,749 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 था।

2020 में 10,35,666 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.34 रहा।

साल 2019 में 10,66,176 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.07 रहा।

साल 2018 में 11,02,921 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.49 रहा।

साल 2017 में 10,71,717 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.65 रहा।

साल 2016 में 11,44,097 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84.5 रहा।

साल 2015 में 10,35,930 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.8 रहा।

साल 2014 में 10,51,859 उम्मीदवार WBBSE परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.45 रहा।

Web Title: WBBSE Madhyamik Result 2024 10th results released know the records of last 10 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे