Haridwar News: जोश में होश मत खो दो!, सोशल मीडिया ‘रील’ बनाने के चक्कर में इंजीनियरिंग छात्रा रेलगाड़ी की चपेट आई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2024 03:30 PM2024-05-02T15:30:34+5:302024-05-02T15:31:29+5:30

Haridwar News: वैशाली हरिद्वार जिले के हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली थी और फिलहाल रुड़की की शिवपुरम कॉलोनी स्थित अपने मामा के घर रहकर कोर इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

Haridwar News Don't lose your senses excitement Engineering student hit by train while making social media 'reel' | Haridwar News: जोश में होश मत खो दो!, सोशल मीडिया ‘रील’ बनाने के चक्कर में इंजीनियरिंग छात्रा रेलगाड़ी की चपेट आई

file photo

Highlightsवैशाली की मौके पर ही मौत हो गयी। ‘रील’ आम तौर पर छोटे वीडियो होते हैं।पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सोशल मीडिया ‘रील’ बनाने के चक्कर में इंजीनियरिंग की एक छात्रा रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। गंगनहर कोतवाली के पुलिस प्रभारी गोविंद राम ने बृहस्पतिवार को बताया कि 20 वर्षीय वैशाली बुधवार शाम अपनी एक सहेली के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर अपने मोबाइल से ‘रील’ बना रही थी और इसी दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गयी। वैशाली की मौके पर ही मौत हो गयी। ‘रील’ आम तौर पर छोटे वीडियो होते हैं।

सोशल मीडिया पर यह बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने बताया कि वैशाली हरिद्वार जिले के हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली थी और फिलहाल रुड़की की शिवपुरम कॉलोनी स्थित अपने मामा के घर रहकर कोर इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। राम ने बताया कि वैशाली की सहेली ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Web Title: Haridwar News Don't lose your senses excitement Engineering student hit by train while making social media 'reel'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे