googleNewsNext

केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, कोई बस कहीं नहीं जा रही हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2020 12:17 AM2020-04-15T00:17:17+5:302020-04-15T00:17:17+5:30

मुंबई के बांद्रा में प्रवासी मजदूरों के बस अड्डों, स्टेशन पर जमा होने से दिल्ली के सी्एम केजरीवाल अलर्ट मोड पर हैं. दिल्ली से बाहर जाने के लिए बसों के इंतजाम से जुड़े अफवाहों के शिकार ना बनें, घर में ही रहें . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि दिल्ली सरकार ने आपके आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था की है. मैं आपसे जहां हैं, वहीं रहने का अनुरोध करता हूं . केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से कोई डीटीसी की बस कही नहीं जा रही है. ना ही किसी दूसरे राज्य की बस आपको कहीं ले जाने वाली है. इस वक्त कोई भी आपको कितने भी पैसे लेकर कहीं नहीं पहुंचा सकता. घर से बाहर निकल कर आप खुद को और अपने परिवार को मुश्किल में ना डाले.

 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदीCoronavirus LockdownCoronavirus in DelhiArvind KejriwalNarendra Modi