मुंबई के सुपर कॉप और मुंबई क्रुज ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस के दो पुलिसकर्मियों पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया हैं. इसकी शिकायत वानखेड़े ने महाराष्ट्र के डीजीपी से की है. बताया जा रहा है कि ओशिवारा पुलिस ने श्मशान स्थल पर जाकर समीर वानखेड़े की सीसीटीवी फुटेज जुटाई थी. समीर वानखेड़े की मां का देहांत 2015 में हो गया था और तब से वह हर रोज सेमेट्री पर जाते हैं.