समीर वानखेड़े को दाऊद इब्राहिम के नाम से जान से मारने की धमकी मिली, पुलिस ने जांच शुरू की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2023 03:31 PM2023-06-04T15:31:26+5:302023-06-04T15:33:10+5:30

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। वानखेड़े के मुताबिक यह धमकी दाऊद इब्राहिम के नाम से दी गई है। शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Sameer Wankhede receives death threats in the name of Dawood Ibrahim police begins probe | समीर वानखेड़े को दाऊद इब्राहिम के नाम से जान से मारने की धमकी मिली, पुलिस ने जांच शुरू की

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े

Highlightsसमीर वानखेड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैदाऊद इब्राहिम के नाम से जान से मारने की धमकी मिलने की बात कहीशिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनको दाऊद इब्राहिम के नाम से जान से मारने की धमकी मिल रही है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में बचाने के लिए 25 करोड़ रिश्वत मांगने के आरोप में  समीर वानखेड़े सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। वानखेड़े के मुताबिक यह धमकी दाऊद इब्राहिम के नाम से दी गई है। वानखेड़े ने पुलिस से सवाल किया है कि अगर उन पर या उनके परिवार पर हमला होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

इससे पहले भी समीर वानखेड़े पत्नी और परिवार को धमकी मिलने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।  हाईकोर्ट से वानखेड़े को 8 जून तक गिरफ्तारी से राहत दी है। 

बता दें कि वानखेड़े से सीबीआई दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है। हाईकोर्ट से वानखेड़े को 8 जून तक गिरफ्तारी से राहत भले मिल गई हो लेकिन उनकी मुसीबतें कम होने की संभावना नहीं दिख रही है। उनके खिलाफ जांच करे दल को कई सबूत मिले हैं।

एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई क्षेत्र के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े ने पांच वर्षों में , 2017 और 2021 के बीच  अपने परिवार के साथ यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका में छह निजी विदेश यात्राएं की थीं। ये विदेश यात्राएं 55 दिनों तक चलीं, जिसमें 8.75 लाख रुपये का घोषित खर्च शामिल था। समीर वानखेड़े ने इसे रिपोर्ट में हवाई यात्रा का किराया बताया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि लंदन की 19 दिनों की यात्रा के लिए वानखेड़े ने खर्च के रूप में 1 लाख रुपये का दावा किया था। 

वानखेड़े पर चल रहा मामला साल 2021 का है जब आर्यन खान के क्रूज पर पार्टी करने के दौरान मादक पदार्थ पाए गए थे। सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि वास्तव में 50 लाख रुपये की राशि ली गई थी लेकिन बाद में इस राशि का एक हिस्सा वापस कर दिया गया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय समीर वानखेड़े एनसीबी के प्रमुख थे। 

Web Title: Sameer Wankhede receives death threats in the name of Dawood Ibrahim police begins probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे