googleNewsNext

नसीरूद्दीन शाह के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया ये जवाब, देखें वीडियो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 22, 2018 19:49 IST2018-12-22T19:49:36+5:302018-12-22T19:49:36+5:30

सिने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के देश के मौजूदा माहौल संबंधित एक बयान के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को डरने या डराने की जरूरत नहीं है और देश में सहिष्णुता एवं सौहार्द की मजबूत विरासत नहीं डिगेगी । नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि न किसी को डरने की जरूरत है और किसी को डराने की । सहिष्णुता का संस्कार और सौहार्द की संस्कृति अटूट है । उन्होंने कहा, ‘‘सहिष्णुता और सौहार्द की यह मजबूत विरासत न डरेगी और न ही डिगेगी। यही एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा सबका साथ, सबका विकास है । ’’