मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह मनाने के लिए तैयारियां कर रही है। कोरोना संकट के बीच बीच पार्टी देशभर में वर्चुअल रैलियां करेगी और एक हजार से ज्यादा ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की “ऐतिहासिक उपलब्धियां” सुनहरे शब्दों में लिखी जाएंगी। पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल के शासन की उपलब्धियों में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाया जाना और तीन तलाक के विरुद्ध कानून लाना प्रमुख है। पार्टी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। सूत्रों ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले आयोजनों की शुरुआत 30 मई से की जाएगी।