googleNewsNext

LPG Cylinder Booking New Rules: 1 नवंबर से एलपीजी गैस की Home Delivery सिस्टम में बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2020 09:41 PM2020-10-22T21:41:15+5:302020-10-22T21:41:15+5:30

आपकी रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग प्रक्रिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी। 1 नवंबर 2020 से इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अभी तक आपका सिलेंडर खत्म होने पर आप क्या करते हैं? इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिसकॉल या मैसेज देना होता है। आपके नंबर पर मैसेज के जरिए कंफर्म बुकिंग की सूचना आती है। डिलिवरी ब्वॉय आपके घर सिलिंडर पहुंचा देता है। लेकिन अब इस प्रक्रिया में एक अहम स्टेप जुड़ने जा रहा है ओटीपी का। सिलेंडर की चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां ये नया सिस्टम लेकर आ रही हैं। हालांकि यह सिस्टम कॉमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होगा।

टॅग्स :एलपीजी गैसLPG Gas