googleNewsNext

Anti Tank Missile 'Nag' का सफल परीक्षण China के लिए लिए चेतावनी, LAC पर होगा ये बड़ा फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2020 07:46 PM2020-10-22T19:46:03+5:302020-10-22T19:46:03+5:30

भारत ने गुरुवार सुबह नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अंतिम चरण का सफल परीक्षण किया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा निर्मित इस मिसाइल का परीक्षण पोखरण में गुरुवार सुबह 06.45 बजे किया गया। नाग मिसाइल पूरी तरह से देश में निर्मित है और इस तरह की मिसाइलों में भारत द्वारा निर्मित ये थर्ड जेनरेशन की है। DRDO की ओर से लगातार इसके अलग-अलग ट्रायल किए जाते रहे हैं। इस मिसाइल में 4 से 7 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के टैंक समेत अन्य सैन्य वाहनों को चंद सेकेंड में खत्म करने की क्षमता है। ये मीडियम और छोटी रेंज की मिसाइल होती हैं, जो फाइटर जेट, वॉर शिप समेत अन्य कई संसाधनों के साथ काम कर सकती है।

टॅग्स :मिसाइलmissile