प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन हैं। ऐसे में आज वह अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात करेंगे। साथ ही चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की थी। पीएम मोदी और गोह चोक तोंग ने सिंगापुर के क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया।