googleNewsNext

यूपी के इस गांव में अनोखा लॉकडाउन, घुसने वाले पर भारी जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 07:34 PM2020-04-06T19:34:30+5:302020-04-06T19:35:33+5:30

यूपी के हापुड़ ज़िले के बछलौता गांव के रास्ते बाहरी दुनिया के लिए बंद है. गांव की सूनी गलियों-सड़कों पर सन्नाटा सफर कर रहा है. रास्तों में बांस बल्लियों से बाड़ लगा दी गयी है. जिससे कोई भी गांव में अंदर आ न सके. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. बछलौता गांव एक कदम आगे बढ़कर थोड़ा और सख्त लॉकडाउन आजमा रहा है.

गांव के नोटिस बोर्ड पर एक चेतावनी चिपकी हुई है.  गांव वालों इसे सामूहिक फैसला कहते हैं. नोटिस के मुताबिक बाहर का रहने वाला कोई भी व्यक्ति गांव में इस वक्त घुसने की कोशिश करेगा तो उसे भारी जुर्माना देगा.  गांव वालों के इस लॉकडाउन को तोड़ने वाले को 5 हज़ार रुपये का जुर्माना देना होगा. नोटिस में कहा गया हो कि बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी का रिश्तेदार हो या किसी काम से आया हो ये नियम सब पर लागू है. नोटिस पर ग्राम प्रधान बछरौता के दस्तख्त भी है.
 

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के अब तक 305 मामले सामने आए है और अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 19 मरीज इलाज़ के बाद ठीक हो चुके हैं. देश भर की बात करे तो अब भारत में कोरोनावायरस के 4067 मामले सामने आए हैं और 109 लोगों की मौत हो चुकी है.
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथCoronavirus LockdownCoronavirus in Uttar PradeshYogi Adityanath