googleNewsNext

किम जोंग उन की बीमारी का असर, राजधानी प्योंगयांग में दुकानों से ज़रूरी सामान गायब!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2020 23:05 IST2020-04-22T19:50:27+5:302020-04-22T23:05:44+5:30

नार्थ कोरिया के सुप्रीम कमांडर की खराब सेहत की खबरों के बीच सोमवार से राजधानी प्योंगयांग में स्टोरों से घरेलू सामान खरीदनें की होड़ मची हुई है. सूत्रों के हवाले से एनके न्यूज़ ने खबर में बताया है कि शहर में स्टोर्स खाली है और मुख्य सामानों की कमी देखी जा रही है. 
 

टॅग्स :किम जोंग उनउत्तर कोरियाकोरोना वायरसदक्षिण कोरियाडोनाल्ड ट्रम्पkim jong unNorth KoreaCoronavirusSouth KoreaDonald Trump