googleNewsNext

'इन लोगों' की वजह से मुंबई-पुणे को लॉकडाउन में मिली छूट खत्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2020 01:16 AM2020-04-22T01:16:24+5:302020-04-22T01:16:24+5:30

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन पार्ट के बाद 20 अप्रैल महाराष्ट्र में मिली आंशिक छूट खत्म कर दी है. ये दो जगहें हैं मुंबई और पुणे. मुंबई और पुणे के लिए लॉकडाउन के दौरान ढील को लोगों ने 1 दिन में खो दी अब सरकार ने छूट वाला अपना आदेश वापस ले लिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन में दी गई छूट और रियायतों को मुंबई और पुणे क्षेत्र में खत्म करती है क्योंकि लोग जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार नहीं कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हर जगह से छूट खत्म हुई  है, राज्य के बाकी हिस्सों में आशिंक तौर पर जो पहले की तरह जारी रहेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया कि लॉकडाउन में छूट देने के लिए 17 अप्रैल को जारी किया गया आदेश मुंबई और पुणे में लागू नहीं होगा. क्योंकि लॉकडाउन में मिले छूट के कारण बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और इससे महामारी के बढ़ने का खतरा है.
 

टॅग्स :कोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरेCoronavirus HotspotsCoronavirusCoronavirus in MaharashtraUddhav Thackeray