पद्मावत विरोधः गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमले के बाद डरे दिल्लीवासी
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 25, 2018 15:59 IST2018-01-25T15:59:19+5:302018-01-25T15:59:52+5:30
गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर करणी सेना के पथराव के बाद दिल्ली के स्कूल भी परेशा�..
गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर करणी सेना के पथराव के बाद दिल्ली के स्कूल भी परेशान हैं। 'पद्मावत' फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना की गुंडागर्दी की वजह से पैरंट्स, स्कूल और बच्चे भी डरे हुए हैं। दिल्ली के स्कूल आज बच्चों की सेफ्टी को लेकर परेशान हैं और परेशान कुछ परिजन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के पक्ष में हैं और कुछ खुद बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रहे हैं।

















