लोगों का मोदी सरकार से भरोसा घटा है। विश्व आर्थिक मंच में जारी सालाना ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स में भारत दो पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि पिछले साल इस इंडेक्स में यह शीर्ष पर था। कम्युनिकेशन मार्केटिंग फर्म ईडलमैन की तरफ से जारी 2018 के ट्रस्ट इंडेक्स में इस साल चीन शीर्ष पर है। उसकी रैंकिंग में 7 अंकों का उछाल आया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार, मीडिया, एनजीओ और बिजनेस को मिलाकर भारत की ट्रस्ट रेटिंग में 13 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। भारत में मीडिया का स्कोर भी इस साल पांच अंक गिरा है, यानी मीडिया पर लोगों के भरोसे में कमी आई है।