Ukraine Crisis।रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन किसी से डरता नहीं है. उन्होंने यह बयान रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की तैयारियां तेज करने के बाद दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर शांति वार्ता को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया और राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यूक्रेन के किसी भी इलाके की आजादी को नामंजूर किया है.