googleNewsNext

India Coronavirus Update: 24 घंटे में 16752 केस मिले, Nitish Kumar कल लगवाएंगे टीका, Bihar में होगा फ्री वैक्सीनेशन

By गुणातीत ओझा | Published: March 1, 2021 12:07 AM2021-03-01T00:07:53+5:302021-03-01T00:09:26+5:30

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कल यानि एक मार्च से देश में टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। बिहार की बात करें तो यहां सभी नागरिकों को कोरोना का टीका मुफ्त में मिलेगा।

Corona

देश में 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
सीएम नीतीश लगवाएंगे टीका

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कल यानि एक मार्च से देश में टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। बिहार की बात करें तो यहां सभी नागरिकों को कोरोना का टीका मुफ्त में मिलेगा। निजी या सरकारी किसी भी अस्पताल में टीका लेने पर किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की समीक्षा के बाद यह ऐलान किया गया। वैसे तो नीतीश कैबिनेट ने नवंबर, 2020 में ही मुफ्त टीकाकरण के फैसले पर मुहर लगा दी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में अधिकतम 250 रुपए का शुल्क लगेगा। ऐसे में निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी।  

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरूआत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा, पटना परिसर में सोमवार को करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेंगे। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस  संक्रमण के 16,752 नए मामले आए सामने

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है। इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 113 और संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,051 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 हो गई है जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। लोगों के संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.10 फीसदी है। कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोनावायरस वैक्सीननीतीश कुमारCoronaviruscoronavirus vaccineNitish Kumar