googleNewsNext

India-China Tension: Donald Trump ने कहा PM Modi का मूड खराब है, भारत बोला- बात कब हुई?

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 29, 2020 01:03 PM2020-05-29T13:03:26+5:302020-05-29T13:03:26+5:30

भारत-चीन तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। कभी वो मध्यस्थता का ऑफर दे रहे हैं तो कभी बता रहे हैं कि पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है। शुक्रवार को भारत ने एक बयान जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा दावे को खारिज किया है। ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत-चीन तनाव के बारे में पीएम मोदी से बात की है और वो अच्छे मूड में नहीं हैं। ट्रंप के इस बयान पर भारत ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है। भारत सरकार के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार 4 अप्रैल 2020 को बात हुई थी। उस वक्त अमेरिका की तरफ से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग की गई थी। इसके अलावा भारत के विदेश मंत्रालय ( MEA) ने साफ कर दिया है कि सीमा पर जारी गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है।

टॅग्स :चीनइंडियाडोनाल्ड ट्रम्पनरेंद्र मोदीChinaIndiaDonald TrumpNarendra Modi