googleNewsNext

Lockdown-5 Updates: 1 June से India के इन 13 शहरों में लागू हो सकता है लॉकडाउन का 5वां चरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2020 11:29 AM2020-05-29T11:29:32+5:302020-05-29T11:29:32+5:30

देश में कोविड - 19 के 70 % मामले 13 शहरों से हैं. माना जा रहा है कि लॉकडाउन - 5 इन्हीं शहरों में लागू किया जा सकता है. इनमें महाराष्ट्र के तीन शहर ठाणे, मुंबई और पुणे शामिल है. अन्य दस शहरों में दिल्ली/ नई दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता/ हावड़ा, इंदौर (मध्यप्रदेश), जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर (तमिलनाडु) शामिल है.

इन शहरों में महामारी की मौजूदा स्थिति और लॉकडाउन - 5 लगाने को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन शहरों के नगर निगम आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ गुरुवार को ऑनलाइन बैठक की. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिव ने अपनी रिपोर्ट 'पीएमओ' में भेज दी है. प्रधानमंत्री इस मामले में फैसला कर सकते हैं.

राज्यों को स्थिति के अनुसार फैसले लेने का अधिकार दिया जा सकता है. केंद्र ने प्रतिबंधित जोन को सही तरीके से निर्धारित करने पर जोर दिया है. नगर निगम किसी रिहायशी इलाके, थाना क्षेत्र आदि को प्रतिबंधित इलाका घोषित कर सकता है. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों एवं प्रधान सचिवों ने भी भाग लिया.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirusCoronavirus Lockdown