googleNewsNext

Budget 2020: 7 मिनट में समझिए बजट भाषण की सभी बड़ी बातें

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 1, 2020 05:26 PM2020-02-01T17:26:32+5:302020-02-01T17:26:32+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया है। अंग्रेजी में दिए करीब ढाई घंटे के अपने भाषण में उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए तमाम नई घोषणाएं की। टैक्स स्लैब (Tax Slab) में बदलाव किया गया है तो वहीं एलआईएसी (LIC) में एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने की भी घोषणा की गई है। इस वीडियो में हम आपको पूरा बजट भाषण (Complete Budget Speech) समझाएंगे और ये भी बताएँगे कि इस बार के बजट में किस सेक्टर (Sector) को क्या मिला?

टॅग्स :बजट २०२०-२१निर्मला सीतारमणआयकरBudget 2020nirmala sitharamanIncome Tax