googleNewsNext

यहां 10 साल से झोपड़े में चल रहा है ये स्कूल, बारिश में करना पड़ता है बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2019 09:15 AM2019-03-29T09:15:57+5:302019-03-29T09:15:57+5:30

छत्तीसगढ़ के कोन्डागांव में इमारत के बजाय झोपड़ी में पढ़ना छात्रों की मजबूरी है। यहां पिछले 10 साल से प्राथमिक स्कूल झोपड़ी में चल रही है। स्कूल की हालत इतनी खराब है कि बारिश के मौसम में सापों और अन्य जहरीले कीड़ों के डर से स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है। दिलचस्प बात यह है कि इस स्कूल को एक अच्छा-खासा शौचालय मुहैया कराया गया है।