खेती-किसानी से जुड़े कानूनों को लेकर बवाल जारी है और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली में सोमवार यानी 28 सितंबर की सुबह प्रदर्शनकारियों ने राजपथ पर एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर लाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जब उसमें आग लगा दी गई तो फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाई गई। पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना करने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। #FarmBill #FarmersProtestDelhi #BurnTractor