हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से प्रतिबंध हटते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की झड़ी लगा दी है। उन्होंने गुरुवार को एकबार फिर इसके लिए शुक्रिया कहा। डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यक्ता होती है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। भारत मानवता की सहायता के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव कोशिश करेगा। हम इसे एक साथ जीतेंगे।