googleNewsNext

कोरोनावायरस: यूपी के 15 ज़िलों के हॉटस्पॉट होंगे सील, देखें पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 07:08 PM2020-04-08T19:08:09+5:302020-04-08T19:08:09+5:30

यूपी में कोरोना तीसरे स्टेज में ना पहुंचे और कम्यूनिटी स्तर ना फैले इसके लिए 15 जिलों को सील कर दिया जाएगा. इन जिलों में जो हॉटस्पॉट है वो 100 पर्सेंट सील कर दिए जाएंगे. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार पहले से जारी लॉकडाउन में और अधिक सख्ती बरतने जा रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 343 मामले हैं. वो जिले सील किये जा रहे हैं जिनमें 6 से ज्यादा केस हैं. यूपी के वो 15 जिले जिनमें 6 से ज्यादा केस हैं वो हैं आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर. वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, सहारनपुर, महाराज गंज और सीतापुर . इन 15 जिलों में प्रशासन ने जो कुछ हाट स्पॉट की पहचान की है. यहां लॉकडाउन में और कड़ाई बरती जाएगी. मतलब यहां कोई जिलें में कोई भी कही आ जा नहीं सकेगा. 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथCoronavirus LockdownCoronavirus in Uttar PradeshYogi Adityanath