googleNewsNext

CORONA वाली शादी! 2 की मौत, दूल्हे समेत 28 संक्रमित, Corona Superspreader Marriage

By गुणातीत ओझा | Published: December 20, 2020 09:12 PM2020-12-20T21:12:39+5:302020-12-20T21:15:37+5:30

एक शादी समारोह में हुई बड़ी लापरवाही के चलते कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस शादी के एक महीने से भी कम समय के भीतर ही वहां शामिल होने वाले दो बुजुर्गों की कोरोना से मौत हो गई। दूल्हे के साथ-साथ 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Corona

इस शादी से फैली दहशत दूल्हे समेत 28 संक्रमित 2 की मौत

एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में हुई बड़ी लापरवाही के चलते कई लोग कोरोना संक्रमित(Coronavirus) हो गए हैं। इस शादी के एक महीने से भी कम समय के भीतर ही वहां शामिल होने वाले दो बुजुर्गों की कोरोना से मौत हो गई। दूल्हे(Groom) के साथ-साथ 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। अफसोस की बात यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में इतनी बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में डोईवाला (Doiwala) में हुआ है। इस शादी को कोरोना(Corona) का 'सुपर स्प्रेडर' समारोह कहा जा रहा है। इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अधिकारी वायरस का प्रसार आगे न हो इसके लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित पाए गए लोगों के लगभग 100 प्राइमरी कॉन्टेक्ट का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला निगरानी अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने कहा कि मामला तब सामने आया जब शादी में शामिल लोगों में से एक ने कोविड जैसे लक्षण होने पर खुद का टेस्ट कराया।

उन्होंने कहा कि- हमने उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का टेस्ट शुरू किया, जिसमें कोरोना के लक्षण थे और उनमें से तीन को संक्रमित पाया गया। बाद में, हमें पता चला कि इन लोगों ने 10 दिसंबर को लच्छीवाला (डोईवाला) में एक शादी के रिसेप्शन में भाग लिया था। तब हमने दूल्हे के परिवार और अन्य उपस्थित लोगों का परीक्षण किया। जब रिपोर्ट आई, तो यह पता चला कि दूल्हन को छोड़कर दूल्हे के परिवार में लगभग सभी लोग कोविड-19 पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग चल रही है और आने वाले दिनों में कुछ और लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से लड़के  माता-पिता, बहन, चाचा, चाची (पूर्व ग्राम प्रधान), दो चचेरे भाई और दूल्हे की दादी (90 वर्षीय) को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। दूल्हे के चाचा ने कहा कि शादी में एक मेहमान था जो एक अस्पताल से शादी में आया था। वह संक्रमण का स्रोत हो सकता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तराखण्डवेडिंगCoronavirusUttarakhandwedding