कांग्रेस के इस फैसले के बाद प्रियंका गांधी नहीं लड़ पाएंगी चुनाव!
By योगेश सोमकुंवर | Published: May 10, 2022 07:39 PM2022-05-10T19:39:52+5:302022-05-10T19:40:18+5:30
Congress Chintan Shivir । कांग्रेस CWC की बैठक में एक परिवार एक टिकट का प्रस्ताव रखा गया है, इस पर राजस्थान में होने वाले चिंतन शिविर में विस्तार से बात होगी. अगर इस प्रस्ताव पर सहमति बन जाती है तो क्या गांधी परिवार से एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ेगा. देखिए ये वीडियो.