Canada में ट्रक चालकों की इस मांग के चलते लगानी पड़ी Emergency
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2022 19:31 IST2022-02-15T19:31:04+5:302022-02-15T19:31:15+5:30
Canada truck protest।भारत के किसान आंदोलन का समर्थन सरने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने देश में ही ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के चलते आपातकाल लगाना पड़ गया. कनाडा में emergency की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Canadahasfallen trend कर रहा है. आखिर ट्रक ड्राइवरों की ऐसी क्या मांगे है जिसकी वजह से कनाडा में इमरजंसी. देखिए पूरी कहानी.

















