पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का शनिवार यानी 2 जनवरी को निधन हो गया। 86 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बूटा सिंह लंबे समय से बीमार थे। उन्हें अक्टूबर में ब्रेन हैमरेज के बाद एम्स (All India Institute of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि उनकी पहचान पंजाब के बड़े दलित नेता के तौर पर रही है। बूटा सिंह कांग्रेस की कई सरकारों का हिस्सा रहे। उन्हें राजीव गांधी का बहुत करीबी माना जाता था। #CongressSeniorleader #ButaSingh #LokmatNews