CDS Bipin Rawat dies in IAF chopper crash।CDS Bipin Rawat की मौत पर PM Modi ने कह दी ये बात।Coonoor । तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत की भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई. वायु सेना ने इस बात की ट्वीट कर पुष्टि की हैं.