Share Market Highlights 29 April: बाजार पूंजीकरण 40652419.94 करोड़ रुपये, रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा, जानें निवेशकों की संपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2024 08:27 PM2024-04-29T20:27:35+5:302024-04-29T20:28:34+5:30

Share Market Highlights 29 April 2024: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,06,52,419.94 करोड़ रुपये (4900 अरब अमेरिकी डॉलर) के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

Share Market Highlights 29 April 2024 Market capitalization reaches record high of Rs 40652419-94 crore investors wealth Rs 248043-51 crore | Share Market Highlights 29 April: बाजार पूंजीकरण 40652419.94 करोड़ रुपये, रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा, जानें निवेशकों की संपत्ति

file photo

Highlightsनिवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई। आईटीसी, विप्रो और बजाज फिनसर्व में भी गिरावट का रुख रहा। स्मालकैप सूचकांक में 0.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Share Market Highlights 29 April 2024: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 406.52 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जोरदार उछाल के कारण यह तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 74,671.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 990.99 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 74,721.15 पर पहुंच गया था। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,06,52,419.94 करोड़ रुपये (4900 अरब अमेरिकी डॉलर) के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

निवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर बैंकों एवं ढांचागत कंपनियों के शेयरों में तगड़ी खरीदारी होने से सोमवार को बीएसई सेंसेक्स ने 941 अंक उछल गया जबकि एनएसई निफ्टी 22,600 के स्तर से ऊपर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 941.12 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 74,671.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 990.99 अंक तक बढ़कर 74,721.15 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 223.45 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 22,643.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से आसीआईसीआई बैंक में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। मार्च तिमाही में बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये हो जाने से इसके शेयरों को रफ्तार मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी बढ़त लेने में सफल रहे। हालांकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजे निवेशकों का उत्साह जगाने में नाकाम रहे और कंपनी के शेयर करीब छह प्रतिशत गिर गए।

इसके अलावा आईटीसी, विप्रो और बजाज फिनसर्व में भी गिरावट का रुख रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों के बढ़िया तिमाही नतीजों और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने से घरेलू स्तर पर बाजारों में तगड़ी उछाल देखी गई।

बैंक निफ्टी ने चौथी तिमाही में अपने मजबूत प्रदर्शन से बाकी को पीछे छोड़ दिया।" नायर ने कहा कि पश्चिम एशिया का तनाव नरम पड़ने और कंपनियों के स्थिर तिमाही नतीजों से सकारात्मक धारणा को बल मिलने की उम्मीद है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.97 प्रतिशत और स्मालकैप सूचकांक में 0.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

क्षेत्रवार सूचकांकों में बैंक खंड में 2.70 प्रतिशत और वित्तीय सेवा खंड में 1.81 प्रतिशत की तेजी रही जबकि रियल्टी एवं सेवा खंड में गिरावट दर्ज की गई। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "कारोबारी सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और बाजार एक प्रतिशत चढ़ गया।

अनुकूल वैश्विक संकेतों के साथ बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आने से कारोबार को समर्थन मिला।" एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत गिरकर 89.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,408.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। सेंसेक्स शुक्रवार को 609.28 अंक गिरकर 73,730.16 अंक और निफ्टी 150.40 अंक टूटकर 22,419.95 अंक पर आ गया था।

Web Title: Share Market Highlights 29 April 2024 Market capitalization reaches record high of Rs 40652419-94 crore investors wealth Rs 248043-51 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे