Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख खत्म, विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीट पर 13 मई को मतदान, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2024 07:27 PM2024-04-29T19:27:06+5:302024-04-29T19:29:01+5:30

Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections: सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक (तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी) और कांग्रेस सहित मुख्य राजनीतिक दलों की ओर से अब चुनाव प्रचार तेज होने की उम्मीद है।

Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections Last date withdrawal nominations over voting on 175 Assembly and 25 Lok Sabha seats on May 13 know | Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख खत्म, विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीट पर 13 मई को मतदान, जानें

file photo

Highlightsनिर्वाचन अधिकारियों द्वारा आज रात उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी किए जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पुलिवेंदुला से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।चंद्रबाबू नायडू अपने गढ़ कुप्पम से फिर से ताल ठोक रहे हैं।

Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections: आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा के लिए 13 मई को मतदान होगा और सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के साथ चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो गई है। निर्वाचन आयोग ने 18 से 25 अप्रैल के बीच दाखिल नामांकन पत्रों की 26 अप्रैल को जांच की। आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एम.के.मीणा ने पहले बताया था नामांकन पत्रों की जांच के बाद लोकसभा के लिए 503 और विधानसभा के लिए 2,705 नामांकन पत्र वैध पाए गए। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक (तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी) और कांग्रेस सहित मुख्य राजनीतिक दलों की ओर से अब चुनाव प्रचार तेज होने की उम्मीद है।

निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आज रात उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी किए जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पुलिवेंदुला से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू अपने गढ़ कुप्पम से फिर से ताल ठोक रहे हैं।

जगन की बहन और कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष वाई.एस.शर्मिला कडप्पा सीट वाईएसआर कांग्रेस के मौजूदा सांसद अविनाश रेड्डी से छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष पुरंदेश्वरी राजमहेंद्रवरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। चंद्रबाबू नायडू के बेटे एन लोकेश मंगलगिरी विधानसभा सीट से दोबारा किस्मत आजमा रहे हैं।

उन्हें 2019 के चुनाव में इस सीट पर हार मिली थी। जनसेना के संस्थापक और अभिनेता पवन कल्याण पिठापुरम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें 2019 के चुनाव में भीमवरम और गुजुवका सीट से हार मिली थी। तेदेपा के मौजूदा विधायक और अभिनेता बालकृष्ण हिंदूपुर से किस्मत आजमा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीट और लोकसभा की 25 सीट है।

English summary :
Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections Last date withdrawal nominations over voting on 175 Assembly and 25 Lok Sabha seats on May 13 know


Web Title: Andhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections Last date withdrawal nominations over voting on 175 Assembly and 25 Lok Sabha seats on May 13 know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे