T20 World Cup 2024: संजू सैमसन, केएल राहुल या ऋषभ पंत, टीम इंडिया में किसे मिलेगी एंट्री, जानिए पूरा आंकड़ा

T20 World Cup 2024: इस साल 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया।

By धीरज मिश्रा | Published: April 29, 2024 06:16 PM2024-04-29T18:16:05+5:302024-04-29T18:19:47+5:30

T20 World Cup 2024 Sanju Samson rishabh pant kl rahul hardik pandya shivam dube virat kohli rohit sharma | T20 World Cup 2024: संजू सैमसन, केएल राहुल या ऋषभ पंत, टीम इंडिया में किसे मिलेगी एंट्री, जानिए पूरा आंकड़ा

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlights48 घंटे में होगा टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू-केएल राहुल और पंत में चल रही है जंग एक जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन

T20 World Cup 2024: इस साल 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया। हालांकि, भारत की ओर से टीम का ऐलान नहीं किया गया है। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तिथि एक मई है। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले 48 घंटों में भारतीय टीम की घोषणा कर देगा। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान) टीम को लीड करेंगे।

उनके साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी होंगे। इस बीच टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर किसे शामिल किया जाएगा। इसे लेकर मंथन का दौर जारी है। एएनआई न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद हो सकते हैं। हालांकि, विकेट कीपर बल्लेबाज की रेस में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और मुंबई इंडियंस के स्टार ईशान किशन के साथ अन्य खिलाड़ी भी रेस में हैं। हालांकि, संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर पहली पसंद हो सकते हैं। सैमसन ने आईपीएल 2024 में 77.00 के औसत और 161.08 के स्ट्राइक रेट के साथ चार अर्धशतकों के साथ 385 रन बना चुके हैं। वहीं, 42.00 की औसत से 378 रन और चार अर्धशतकों के साथ केल राहुल इस सीज़न में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 10 मैचों में 46.37 के औसत और 160.60 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्द्धशतक के साथ 371 रन बनाकर छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 है। वहीं, मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  के सालाना अनुबंध में नहीं है। उनका आईपीएल में खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने नौ मैचों में 23.55 के औसत और एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 212 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 165.62 है। 

Open in app