पाकिस्तान की जेल से मंगलवार को रिहा होकर भारत लौटे हामिद नेहाल अंसारी ने बुधवार को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। हामिद अपने परिवार के साथ आकर नई दिल्ली में सुषमा स्वराज से मिले। हामिद की मां ने सुषमा स्वराज से कहा 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है। बता दें कि पाकिस्तान की जेल में छह साल की सजा काटने के बाद मंगलवार शाम भारत लौटे मुंबई निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद अंसारी का अटारी वाघा सीमा पर परिजनों से पुनर्मिलन हुआ।