बीजेपी के 'तस्वीर' वाले आरोप पर हामिद अंसारी ने दिया जवाब, कहा- 'पाकिस्तानी पत्रकार से कभी नहीं मिला'

By रुस्तम राणा | Published: July 15, 2022 04:10 PM2022-07-15T16:10:01+5:302022-07-15T16:10:01+5:30

भाजपा ने ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आदिश अग्रवाल द्वारा जारी एक तस्वीर का उपयोग करके भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Hamid Ansari says never met Pakistani journalist as BJP questions ‘photo’ | बीजेपी के 'तस्वीर' वाले आरोप पर हामिद अंसारी ने दिया जवाब, कहा- 'पाकिस्तानी पत्रकार से कभी नहीं मिला'

बीजेपी के 'तस्वीर' वाले आरोप पर हामिद अंसारी ने दिया जवाब, कहा- 'पाकिस्तानी पत्रकार से कभी नहीं मिला'

Highlightsअंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार से किसी भी तरह के संबंधों से किया इनकारकहा- मैंने पाक जर्नलिस्ट नुसरत मिर्जा को किसी सम्मेलन में कभी भी नहीं बुलाया

नई दिल्ली: भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भाजपा द्वारा फोटो को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों का खंडन किया है। हामिद अंसारी ने शुक्रवार को एक ताजा बयान जारी कर पाकिस्तान की पत्रकार नुसरत मिर्जा के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। भाजपा ने ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आदिश अग्रवाल द्वारा जारी एक तस्वीर का उपयोग करके उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व उपराष्ट्रपति अपने पहले के बयान पर कायम हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा को कभी भी किसी सम्मेलन में नहीं जाना या आमंत्रित नहीं किया, जिसमें नुसरत मिर्जा द्वारा उल्लेखित 2010 का सम्मेलन या आतंकवाद पर या किसी अन्य अवसर पर 2009 का सम्मेलन शामिल है।

भाजपा ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अंसारी और मिर्जा की एक तस्वीर का हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर आतंकवाद पर भारत में 2009 के एक सम्मेलन के दौरान मंच साझा किया गया था।

चल रहे इस विवाद के बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया कि वह पूर्व उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारत आया था। ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ आदिश अग्रवाल ने गुरुवार को एक विस्तृत प्रेस बयान जारी कर दावा किया कि वह उस सम्मेलन के आयोजक थे जिसमें अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को आमंत्रित करने की "इच्छा" जाहिर की थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉ अग्रवाल ने दावा किया कि पाकिस्तानी पत्रकार को उस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था।

हालांकि, डॉ अग्रवाल ने एक कार्यक्रम की एक कथित तस्वीर जारी करते हुए दावा किया कि अंसारी और तह पाकिस्तानी पत्रकार दोनों 2009 के एक सम्मेलन में मौजूद थे। ट्विटर पर उन्होंने उस फोटो को शेयर भी किया है। 

Web Title: Hamid Ansari says never met Pakistani journalist as BJP questions ‘photo’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे