googleNewsNext

लातूर में 30 सितंबर 1993 को इस भूकंप ने ली 10 हजार लोगों की जान, देखें वीडियो

By धीरज पाल | Published: September 30, 2018 05:49 AM2018-09-30T05:49:31+5:302018-09-30T05:49:31+5:30

महाराष्ट्र के लातूर के इतिहास में 30 सिंतबर का दिन कभी भुलाया नहीं जा सकता �..

महाराष्ट्र के लातूर के इतिहास में 30 सिंतबर का दिन कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जिले के किल्लारी गांव के निवासी हर साल 30 सितंबर को काला दिन के रूप में देखा जाता है। 25 साल पहले इसी दिन लातूर-उस्मानाबाद क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप आया था, इस भयंकर भूंकप में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे और ना कितने हजार लोग घायल हुए थे। लातूर में भूकंप सुबह के तीन बजकर 56 मिनट पर आया था, उस वक्‍त लोग गहरी नींद में सो रहे थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हो गया था। लातूर का भूकंप भारत के सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक था। इस त्रासदी की सालगिरह पर पूरा गांव इस दिन बंद हो जाता है।

टॅग्स :लातूर भूंकपमहाराष्ट्रLatur EarthquakeMaharashtra