विश्व स्वास्थ्य दिवस: एनीमिया से बचने के लिए क्या करें, जानें एक्सपर्ट की राय
By गुलनीत कौर | Published: April 7, 2018 03:30 PM2018-04-07T15:30:55+5:302018-04-07T15:30:55+5:30
एनीमिया रक्त संबंधित बीमारी है। शरीर में आयरन की कमी के कारण हीमोग्लोबिन का ...
एनीमिया रक्त संबंधित बीमारी है। शरीर में आयरन की कमी के कारण हीमोग्लोबिन का बनना सामान्य से कम हो जाता है, जिससे खून में इसकी कमी हो जाती है। यह कोशिकाओं में ऑक्सीकरण का दौरा कम कर देता और शरीर को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती है। एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति को हर समय थकान, उठने-बैठने पर चक्कर, त्वचा और आंखों में पीलापन, सांस लेने में तकलीफ, दिल की असामान्य धड़कन और हथेलियां हमेशा ठंडी रहने जैसी परेशानियां होती हैं। यह समस्या महिलाओं में अधिक पायी जाती है।