googleNewsNext

Corona Third Wave:कोरोना की तीसरी लहर नज़दीक, पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को लेकर IMA ने दी चेतावनी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2021 08:41 PM2021-07-12T20:41:07+5:302021-07-12T20:41:29+5:30

 

IMA ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई 'ढिलाई' नहीं बरतने की अपील की है. संस्‍था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है. संस्‍था ने इस मुश्किल वक्‍त पर देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर अधिकारियों और लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रहे 'आत्‍मसंतोष' पर नाराजगी और दुख जताया है.आईएमए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेडिकल बिरादरी और राजनीतिक नेतृत्‍व के तमाम प्रयासों की बदौलत ही देश कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर से उबर पाया है, ऐसे में हमें 'लापरवाह' नहीं होना चाहिए. IMA की प्रेस रिलीज़ जारी कर चेतावनी दी है.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India