googleNewsNext

JEE Main 2021: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, JEE Main Exam साल में 4 बार होगी, जानें खास बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2020 01:24 PM2020-12-17T13:24:13+5:302020-12-17T13:24:34+5:30

 

नेशलनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने आखिरकार जेईई मेंस 2021 के लिए फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेंस 2021 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 16 दिसंबर ये नोटिफिकेशन जारी हुआ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ़ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा। यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी।’’ परीक्षा में बदलावों को लेकर स्टूडेंट्स से सुझाव मंगाए थे। इन सुझावों के आधार पर ही परीक्षा के पैटर्न में ये बदलाव किए गए हैं। #JEEMain2021Exam#JEEMainRegistration#JEEMain2021ApplyOnline

टॅग्स :जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेनजेईई रिजल्टJee Mainjeemain.nic.in