googleNewsNext

JEE Main 2021: NTA ने जेईई मेन का पहले जारी किया Notification फिर हटाया, जानें Exam की खास बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2020 01:08 PM2020-12-16T13:08:56+5:302020-12-16T13:09:04+5:30

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी (NTA) ने 15 दिसंबर 2020 को Joint Entrance Examination यानी JEE मेन परीक्षा 2021 का इंफोर्मेशन ब्राउशर जारी कर दिया था। एनटीए ने ये ब्राउशर अपने ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया था, लेकिन इसके कुछ ही घंटों के बाद इसे एनटीए की वेबसाइट से हटा लिया गया है। #JEEMain2021#NTANewNotification#JEEExam2021

टॅग्स :जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेनJee Main