Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, Delhi का होगा अपना Education Board, बजट का 25% करेंगे एजुकेशन पर खर्च
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह अब यहां भी अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा। केजरीवाल सरकार ने एक कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली शिक्षा बोर्ड को बनाने की मंजूरी दे दी। देश की राजधानी दिल्ली में अभी करीब 1000 सरकारी स्कूल और 1700 प्राइवेट स्कूल हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारी स्कूल और ज्यादातर प्राइवेट स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। केजरीवाल ने कहा कि 20 से 25 सरकारी स्कूलों को आने वाले अकादमिक साल में नए शिक्षा बोर्ड का हिस्सा बनाया जाएगा। ऐसे में इन स्कूलों की सीबीएसई मान्यता खत्म कर दी जाएगी।
2021-03-06 17:39:19