googleNewsNext

CTET 2021 Result: CBSE ने ctet.nic.in पर जारी किया सीटीईटी रिजल्ट, CTET 2021 Result: CBSE ने

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 26, 2021 04:12 PM2021-02-26T16:12:23+5:302021-02-26T16:12:43+5:30

सीबीएसई ने जनवरी में हुई  CTET 2021 परीक्षा का रिजल्‍ट आज शुक्रवार 26 फरवरी को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए candiates आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. इस बार की परीक्षा कोरोना सावधानियों के बीच 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी. छात्रों के लिए प्रोविजनल आंसर की sheet 19 फरवरी को जारी की जा चुकी है. बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में 60 प्रतिशत नंबर स्‍कोर किए हैं, केवल वे ही परीक्षा में क्‍वालिफाई माने जाएंगे.

CTET Result 2021: ऐसे करें चेक


स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.


स्‍टेप 2: होमपेज पर नीचे स्‍क्रॉल करें और रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.


स्‍टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे जहां लॉगिन करना होगा.

स्‍टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें.

परीक्षा में दो पेपर होते हैं.सीटेट पेपर-1 के लिए 1611423 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1247217 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 414798 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है वहीं सीटेट पेपर-2 के लिए 1447551 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1104454 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 239501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.

 

सीबीएसई द्वार सीटीईटी जनवरी 2021 परीक्षा के मार्कशीट और क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट्स डिजिलॉकर पर अपलोड किये जाएंगे>

टॅग्स :केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षासीबीएसईCTETCBSE