Dhanbad जिला जज मौत मामले में Supreme Court ने जताई चिंता, SCBA ने बताया हत्या की साजिश
By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 29, 2021 20:09 IST2021-07-29T20:02:47+5:302021-07-29T20:09:04+5:30
Jharkhand के Dhanbad के जिला जज Uttam Anand 28 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी एक टेम्पो उन्हें पीछे से टक्कर मारकर भाग गया था. जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई. इस बीच, Supreme Court के Chief Justice N V Ramana के सामने Supreme Court Bar Association (SCBA) के अध्यक्ष Vikas Singh ने ये मामला उठाया.

















