googleNewsNext

Madhya Pradesh के देवास में दलित आदिवासी परिवार की निर्मम हत्या, 47 दिनों से लापता था परिवार!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2021 10:00 PM2021-06-30T22:00:26+5:302021-06-30T22:01:32+5:30

 

मध्य प्रदेश में दलित परिवार की निर्मम हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है... घटना मध्य प्रदेश के देवास जिले की है जहां देवास के नेमावर में दलित आदिवासी वर्ग के कोरकू समाज के परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को खेत में 10 फिट गहरे गड्डे में दफना दिया... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिवासी दलित परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या कर इनके शवों पर खाद और नमक डाल दिया गया ताकि जल्दी गल जाएं। पुलिस ने जेसीबी की मदद से 10 फिट गहरे गड्डे से शवों को निकाला लेकिन शव कंकाल में तब्दील हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये परिवार बीते 47 दिनों से गायब था। परिवार की गुमशदी की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करवाई गई थी... पुलिस ने मुस्तैदी से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ... इस मामले में ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है... वहीं कंकालों फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने जब खेत के मजदूर से पूछताछ की तो उसने इस सनसनीखेज वारदात का सच उगला। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हत्याकांड के पीछे अफेयर की भी बात सामने आ रही है। जांच में यह भी बात सामने आई है कि परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी ही लड़की का मोबाइल चला रहा था और वह मैसेज कर अपडेट दे रहा था कि परिवार में सब सकुशल हैं। लेकिन जब पुलिस ने जब मैसेज और पोस्ट की सघनता से जांच की तो पता चला कि हर बार पुराने फोटो अपडेट हो रहे हैं। इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया। हत्या के बाद आरोपी प्रेमिका के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर फोटो और स्टेटस अपडेट कर रहा था कि वह ठीक है।

 

टॅग्स :दलित विरोधमध्य प्रदेशDalit Protestsmadhya pardesh