googleNewsNext

Ayesha Suicide Video: पति की बेरुखी से परेशान पत्नी ने किया Suicide, मरने से पहले बनाया VIDEO

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 1, 2021 05:23 PM2021-03-01T17:23:37+5:302021-03-01T17:25:32+5:30

इस लड़की की प्यारी सी मुस्कान देख कर आप इस बात से अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते की इसके दिल में कितना दर्द छुपा हुआ है. ये विडियो इस महिला ने सुसाइड करने से पहले बनाया था. अपने  परिवार को वीडियो भेजने के बाद इसने साबरमती नदी में झलांग लगा दी.  इस महिला का नाम है आयशा. विडियो में आयेशा के सुसाइड करने की वजह साफ़ समझ आ रही है. 

 

 यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा  ने खुद की जान लेने के लिए 25 फरवरी का दिन चुना था. सुसाइड से पहले उसने अपने परिवार से आखिरी बार बात भी की. इस घटनाक्रम का एक वीडियो मिलने के बाद परिवार ने पुलिस को खबर की. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम की मदद से उसकी लाश नदी से बरामद की थी. इस तरह सुसाइड की खबर जिसने भी सुनी वो . हैरान रह गया है. आयशा ने अपने मां-बाप से मरने के लिए इजाजत मांगी थी. पैरेंट्स ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आयशा नहीं मानीं.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद में रहने वाले और पेशे से टेलर आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया, बेटी का निकाह 2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. उन्होंने कुछ पैसे दिए भी, लेकिन आरिफ के परिवार ने और दहेज की मांग की.

 

लियाकत अली का कहना है कि पैसे देने के बाद आरिफ के परिवार का लालच बढ़ता गया. वे और दहेज की मांग करने लगे. कुछ महीनों पहले आरिफ फिर से आयशा को अहमदाबाद छोड़ गया था.  तब उसके परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. वह आयशा से फोन पर भी बात नहीं करता था. कुछ दिनों पहले आयशा ने गुस्से में खुदकुशी करने की धमकी दी तो आरिफ ने कहा कि मरना है तो जाके मर जा. आयशा की सुसाइड के दिन भी आरिफ ने आयशा फोन कर मर जाने और वीडियो बनाने के लिए उकसाया था.आयशा इस बात से बहुत आहत थी और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली.

 

आयशा की सुसाइड के इस मामले में पीड़ित पिता लियाकत अली ने रिवरफ्रंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. दहेद की बलि चढ़ी अपनी बेटी के लिए परिवार अब इस अपराध के दोषी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहा है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयशा के आत्महत्या केस में रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस ने जांच में पाया कि आयशा ने मरने से पहले बनाये वीडियो को पति के पास भी भेजा था. पति और ससुराल वालों पर आयशा को सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान भेज दी गई है.  

टॅग्स :अहमदाबादआत्महत्या प्रयासAhmedabadsuicide attempt