90 के दशक में बोल्ड हीरोइन का तमगा पा चुकी अभिनेत्री पूजा भट्ट ने चौंकाने वाला बयान दिया है। आलिया भट्ट की बड़ी बहन और महेश भट्ट की बेटी पूजा बीते दिनों अपनी बोल्ड इमेज के कारण सुर्खियों में आई थीं 'डैडी', 'तमन्ना', 'जख्म' , 'सड़क' और 'जुनून' जैसी तमाम अन्य सफल फिल्मों की बोल्ड, बेबाक और तेज-तर्रार अभिनेत्री पूजा भट्ट अपने गुस्से के लिए खूब चर्चित रही हैं जा कहती हैं, 'लोग औरत को सिर्फ ग्लैमर पोज और भोली-भाली नादान के रूप में ही देखना पसंद करते हैं। मैं यह बहुत अच्छी तरह समझती और जानती हूं कि मैं क्या चाहती हूं, मैं यह भी जानती हूं कि मुझे क्या नहीं चाहिए हिंदुस्तान में एक अजीब चीज है कि औरत को देवी बना दिया गया है...लोग औरत के लक्ष्मी, सीता और सावित्री के रूप से बहुत सहज हैं लेकिन जैसे ही एक औरत का काली वाला रूप सामने आता है तो लोगों को बहुत तकलीफ हो जाती है पूजा अपने पिता महेश भट्ट के साथ किसिंग फोटोशूट करवा चुकी हैं। इसके अलावा बीते दिनों अपनी शराब पीने की आदत को छोड़ देने के कारण भी पूजा खबरों में आई थीं।