रणवीर शौरी का आरोप- पूजा भट्ट के भाई ने की मारपीट, महेश भट्ट ने रची झूठी कहानियां

By मनाली रस्तोगी | Published: August 13, 2024 02:42 PM2024-08-13T14:42:22+5:302024-08-13T14:50:26+5:30

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रणवीर ने यह भी आरोप लगाया कि पूजा के पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने उनके बारे में झूठी कहानियां गढ़ी थीं।

Ranvir Shorey alleges Pooja Bhatt's brother assaulted him, Mahesh Bhatt planted false stories | रणवीर शौरी का आरोप- पूजा भट्ट के भाई ने की मारपीट, महेश भट्ट ने रची झूठी कहानियां

रणवीर शौरी का आरोप- पूजा भट्ट के भाई ने की मारपीट, महेश भट्ट ने रची झूठी कहानियां

Highlightsबॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते रहते हैं।अभिनेता ने अब कहा है कि ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट के भाई ने उनके साथ मारपीट की थी। रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही क्राइम-थ्रिलर सीरीज शेखर होम में दिखाई देंगे।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते रहते हैं। अभिनेता ने अब कहा है कि ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट के भाई ने उनके साथ मारपीट की थी। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रणवीर ने यह भी आरोप लगाया कि पूजा के पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने उनके बारे में झूठी कहानियां गढ़ी थीं।

महेश भट्ट ने उनके साथ छेड़छाड़ की: रणवीर शौरी

उन्होंने कहा, "जिस समय हमारे बीच झगड़ा हुआ था, मुझे लगा कि मेरे मन में उनके लिए जो सम्मान था, उन्होंने उसका इस्तेमाल चालाकी से किया। जब लड़ाई हुई तो उन्होंने मेरे पिता से कहा, 'ठीक है, बच्चों के बीच जो भी झगड़ा हुआ, हम मामले को यहीं शांत कर देंगे।' अगले दिन उसने मेरे बारे में पूरी तरह झूठ छापना शुरू कर दिया, मेरे खिलाफ मीडिया में झूठी कहानियां रचीं, मुझे एक शराबी दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के रूप में बताया।"

उन्होंने आगे कहा, "उसका भाई ही था, जिसने मेरे साथ मारपीट की। वह (महेश भट्ट) इन लोगों से कह सकते थे कि इस तरह बात न करें...इस अर्थ में मुझे लगा कि वह मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहा है। ये सब 25 साल पुरानी कहानियां हैं, मैं अभी इनमें नहीं पड़ना चाहता।" 

फिलहाल, रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही क्राइम-थ्रिलर सीरीज शेखर होम में दिखाई देंगे, जो आर्थर कॉनन डॉयल के शर्लक होम्स से प्रेरित है। जहां के के मेनन ने शर्लक पर आधारित शीर्षक भूमिका निभाई है, वहीं रणवीर की जयव्रत साहनी जॉन एच वॉटसन पर आधारित है। कीर्ति कुल्हारी, रसिका दुग्गल और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी सीरीज में भूमिका निभा रहे हैं। शो का सह-निर्देशन रोहन सिप्पी और श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।

Web Title: Ranvir Shorey alleges Pooja Bhatt's brother assaulted him, Mahesh Bhatt planted false stories

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे