राजस्थान सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए हिमाचल प्रदेश में भाजपा शासित जय राम ठाकुर सरकार ने संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सी एम जय राम ठाकुर ने कहा कि मैं इस मामले पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहता | करणी सेना की तरह हिमाचल में भी कुछ संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म सेंसर बोर्ड के सुझाव के अनुसार नए नाम पद्मावत से 25 जनवरी को रिलीज होगी।