googleNewsNext

Sushant Singh Rajput Suicide Case: महाराष्ट्र के गृहमंत्री Anil Deshmukh ने CBI जांच की ठुकराई मांग

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 17, 2020 17:06 IST2020-07-17T17:06:12+5:302020-07-17T17:06:12+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक्टर ने अपने ही घर पर 14 जून को सुसाइड कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर फैंस कैंपेन चला रहे हैं। सिनेमा से लेकर राजनीति की कई हस्तियों ने भी सुशांत के आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है। खबर के मुताबिक अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई जांच की किसी की भी मांग को स्वीकार नहीं किया गया है। देशमुख कहते हैं, 'मेरे पास भी कैंपेन के कई ट्वीट्स आए लेकिन मुझे लगता है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। मुंबई पुलिस इस केस को सुलझा लेगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही इसकी अंतिम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा कर दी जाएगी।'

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतSushant Singh Rajput